Ration Card New Update: राशन कार्ड धारको के लिए बल्ले बल्ले, नए 5 बड़े नियम लागू

Priya Vishalakshi

Published on: 26 June, 2025

Ration Card New Update

Whatsapp Channel

Join Now

Telegram Group

Join Now

Ration Card New Update: जैसा की आपको मालूम ही होगा भारत में लोगो को गरीबी रेखा से निचे रहने वालो के लिए Ration Card का कितना बहुमूल्य है और कितना कामगरू दस्तावेज है। इस राशन कार्ड के जरिये हर महीने आप अपने राशन कार्ड होल्डर्स बांटन कर्ताओ से अपनी घर की सभी रसोई प्राप्त करते है। इसके अलावा राशन कार्ड बहुत जगह अपनी पहचान दिखाने से लेकर सरकार की कए योजनाओ में इसका इस्तेमाल किया जाता है। बता दे, सरकार Ration Card New Update लाई है जिसका नाम ई-केवाईसी है। चलिए आइये आगे बताते है कैसे आप अपना राशन कार्ड का ई-केवाईसी अपडेट कराये और सरकारी दफ्तर का चक्कर बार – बार न लगाए।

Ration Card New Update: क्या क्या नई सुविधा आई

Ration Card New Update के बाद अब राशन कार्ड धारकों को बहुत सी नई सुविधाएं मिलेंगी। अब सरकार हर महीने गेहूं, चावल, दाल, नमक और तेल के साथ-साथ चीनी, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, साबुन और धनिया पाउडर भी देने जा रही है। पहले केवल कुछ जरूरी अनाज ही मिलते थे लेकिन अब सरकार ने घरेलू खर्च कम करने के लिए और भी जरूरी चीजें राशन में जोड़ दी हैं।

इस नई सुविधा से गांव और शहर, दोनों जगह के लोगों को बहुत फायदा होगा। खासकर बारिश के मौसम में जब चीजें महंगी हो जाती हैं, तब यह सरकार की मदद बहुत काम आएगी। अब गरीब परिवारों को हर महीने ज्यादा चीजें कम दाम या मुफ्त में मिलेंगी जिससे उनका खर्च काफी कम हो जाएगा।

सरकार ने सा कर दिया है कि इन सुविधाओं का फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास वैध राशन कार्ड है और जो सरकारी लिस्ट में रजिस्टर्ड हैं। इसके लिए किसी नए कागज या फार्म भरने की जरूरत नहीं है।

क्या है ये E – KYC सिस्टम: Ration Card New Update

अब सरकार ने E – KYC System भी जरूरी कर दिया है। अगर आपका राशन कार्ड है और आपने अब तक E – KYC नहीं करवाया है तो यह आपके लिए बहुत जरूरी है। बिना E – KYC के अब राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है। सरकार चाहती है कि सही व्यक्ति को ही राशन का लाभ मिले और कोई गलत तरीके से राशन न ले सके।

इसलिए अब आधार कार्ड से जोड़कर E – KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। इससे सरकार को यह पता चल जाएगा कि राशन सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं। यदि किसी भी राशन कार्ड धारक के परिवार में किसी सदस्य की E – KYC नहीं हुई है तो उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा और फिर उसे सरकारी राशन का फायदा नहीं मिलेगा।

Ration Card New Update: कैसे कराएं अपना E – KYC

यदि आप भी चाहते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड में बना रहे और आपको हर महीने राशन मिले तो आपको जल्द से जल्द अपना E – KYC करवा लेना चाहिए। E – KYC करवाना बहुत ही आसान है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Mera Ration App या Aadhaar Face RD App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपना राज्य और लोकेशन डालनी है।
  • फिर आपको अपना आधार नंबर डालना है और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना है। इसके बाद आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आपको Face eKYC का ऑप्शन चुनना है और अपने मोबाइल के कैमरे से अपना चेहरा स्कैन करना है। जैसे ही आपका फेस स्कैन पूरा हो जाएगा, आपकी E – KYC भी पूरी हो जाएगी।
  • यह पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान है और आप घर बैठे कर सकते हैं। E – KYC हो जाने के बाद आप निश्चिंत होकर हर महीने अपना राशन ले सकते हैं।

Disclaimer – यह लेख केवल शैक्षणिक (Education Purpose) के लिए लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी अलग-अलग सरकारी सूचनाओं और खबरों पर आधारित है। किसी भी योजना का लाभ उठाने से पहले कृपया सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी राशन डिपो से पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें।