Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी सपना है एक बिहार पुलिस ( Bihar Police CBSC Driver Constable ) बनाने का तो यह आपका सपना पूरा हो सकता है क्योकि Central Selection Board of Constable यानि (CSBC) ने Official Website पर इसका Notification जारी कर दिया है। इसका फार्म ऑनलाइन माध्यम से जो 21 July 2025 तक भरा जायेगा जो की 20 August 2025 इसकी अंतिम तिथि थी। आइये इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताते है।
Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025: Imprtant Dates
देखिये अगर आप भी बिहार पुलिस CBSC Driver के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सभी उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की वे ऑनलाइन अप्लाई Start डेट – 21 July 2025 से लेकर Online Apply Last Date – 20 August 2025 को जमा होगी। जिसका Last डेट फॉर फी पेमेंट – 20 August 2025 को है। एग्जाम डेट की बात करे तो यह बहुत ही जल्द Notify की jayegi जो की हमारे इस पेज पर ही आपको देखने को मिल जाएगी। उम्मीदवारों का सवाल है एडमिड कार्ड को लेकर तो बता दे आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं Before Exam यह ऑनलाइन जारी होगा जिसका Link हम आपको प्रोवाइड करा देंगे।
Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025: Application Fee
उमीदवारो को बता दे Central Selection Board of Constable (CSBC) ने Application Fee को कास्ट के हिसाब से डिवाइड किया है जो की UR/ OBC/ EWS/ Male के लिए ₹ 675/- तथा SC/ ST/ Female (All Category) के लिए ₹ 180/- रुपया है। आप सभी को बता दे Payment Mode (Online) करना है जो की Debit Card ,Credit Card ,Internet Banking ,IMPS ,Cash Card / Mobile Wallet के माध्यम से कर सकते है।
Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025 : Age Limits
फिर से आपको बता रहा हु इस पदों में टोटल पोस्ट की संख्या – 4361 है जिसमे Minimum Age – 20 Year और Maximum Age : 25 Year General (Male) के लिए है तथा Minimum Age : 20 Year – Maximum Age : 27 Year BC/EBC (Male) – Minimum Age : 20 Year तथा Maximum Age : 28 Year BC/EBC (Female) वही SC/ST (Male/Female) की बात करे तो Minimum Age : 20 Year और Maximum Age : 30 Year जो की CSBC जो की Bihar Police Driver Constable position की regulations पर जारी की है।
How To Fill Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025
Interested candidates जो भी इस फार्म को भरना चाहते है उन्हें सलाह देते है की वे सभी कैंडिडेट Application Online Before 20 August 2025 से पहले भर ले तथा निचे दिया हुवा Official Website Of CSBC के लिंक पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करे: –
- सबसे पहले उम्मीदवारों को CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर जाकर “Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025” वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहाँ आपको “Apply Online” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें।
- मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज़ (Documents Upload) को स्कैन करके अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित Application Fee का ऑनलाइन भुगतान (Debit Card / Credit Card / Net Banking / Wallets आदि) करें।
- सभी डिटेल्स भरने और फीस भुगतान करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उसका Print Out / PDF Save करके रख लें ताकि भविष्य में उपयोग किया जा सके।
हमने इस आर्टिकल में Bihar Police CBSC Driver Constable Recruitment 2025 की सभी जरुरी जानकरी दे दी है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
External Links