CTET Notification 2025: नमस्कार मित्रो जैसा की आप सभी को मालूम है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CTET ) यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जो हर साल पढ़ रहे विद्यार्थियों का एग्जाम जुलाई सेक्शन में करते आ रहा है तथा दूसरा Exam दिसंबर माह में होती है। बताते चले 34 लाख स्टूडेंट इंतजार अब बहुत ही जल्द ख़तम होने वाली है।
यह एग्जाम यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जो की हर साल अभियर्थियों को कराया जाता है जिसका मकसद पास हुवे स्टूडेंट्स किसी भी विद्यालय या शिक्षक वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया के लिए एलिजिबल हो जाते है। आइये इस आर्टिकल में हम आपको CTET Notification 2025 जिसमे जुलाई और दिसंबर 2025 की जानकारी देंगे विस्तार से –
CTET Notification 2025: सोशल मीडया पर उठी यह बात
बताते चले की पिछले काफी दिनों से इस CTET Notification 2025 पर अफवाह का लहार उठा है की एग्जाम 2 सेक्शन में होता है एक जुलाई और एक दिस्मबर तो सोशल मीडिया पर कमैंट्स पर दावा किया है की अगर सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटेट Exam जुलाई में होती है तो जून में notification जारी कर दिया जाता है। बल्कि इस बार ओफ्फिशलय कुछ अन्नोउंस नहीं हुवा है। चलिए आगे मैं इन सभी डॉट्स को क्लियर करते है।
जानिये CTET Notification 2025 July कब से शुरू होगी
बताते चले दोस्तों, आप सभी स्टूडेंट्स/ अभ्यर्थी जो इस बार CTET Notification 2025 को लेकर चिंतित है उनको स्पष्ट कर देना चाहता हु की हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2 सेक्शन में ही कराते आ रह है और इस साल भी जुलाई में कराएगा। जैसा की आप सभी तैयारी करने वाले अभियर्थियों को स्पष्ट होगा और यह बात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी मालूम है की जुलाई में एग्जाम फिक्स है।
अब रही बात नोटिफिकेशन तो ध्यान दीजिये की अभी जून में 2 हप्ते बचे है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसलिए मैं सभी तैयारी करने वाली अभियार्थीयो से अनुरोध करता हु की आप अपनी पढाई करते रहे।
CTET Notification 2025 December को लेकर क्या अपडेट
जानकारी के लिए बता दू, CTET Notification 2025 December को लेकर बड़ी अपडेट की बात की जाये तो यह आपको अक्टूबर माह में नोटिफिकेशन जारी करता आ रहा है और पिछले आंकड़ों के मुताबित इस बार भी करेगा उम्मीद है। बताते चले, CTET इस बार भी 2 एग्जाम कराएगा जिसमे पहला लेवल के रूप में कक्षा 1 से 5 तक के टीचर्स तथा दूसरा लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तक दो चरणों में होगा। स्पष्ट कर दू इसका सेकंड लेवल एग्जाम दिसंबर माह में होगा।